भारतीय मार्केट में अफोर्डेबल कीमत में पावरफुल स्मार्टफोन पेश करने की रेस लंबे वक्त से चल रही है, जिसमें चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi सबसे आगे निकलती दिख रही है। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के आंकड़े कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं। जबकि Apple और Samsung जैसी कंपनियां इस रेस में पिछड़ती नजर आ रही हैं। Canalys की रिपोर्ट के इस साल जून 2021 तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान भारत में सबसे ज्यादा Xiaomi स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई है। इस तरह Xiaomi कंपनी 29 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत की टॉप स्मार्टफोन कंपनी बनने में सफल रही है। हालांकि इस लिस्ट में Xiaomi के मुकाबले Samsung दूसरे पायदान पर जरूर है। लेकिन Xiaomi के 29 फीसदी मार्केट शेयर के मुकाबले Samsung 17 फीसदी के साथ काफी पीछे है। अगर टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनियों की बात करें, तो इसमें चीनी कंपनियों का दबदबा है। टॉप-5 में से 4 पर चीनी कंपनियां काबिज हैं।
कोविड-19 के चलेत भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी तिमाही में 13 फीसदी की गिरावट के साथ अप्रैल जून 2021 के दौरान 32.4 मिलियन यूनिट का शिपमेंट किया गया है। Canalys एनालिस्ट सांयम चौरसिया (Sanyam Chaurasia) के मुताबिक कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री पहले के मुकाबले ज्यादा तैयार दिखी। ऐसे में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सेल पर ज्यादा असर नहीं देखने को मिला है। बता दें कि भारत में साल 2020 में अप्रैल से जून के दौरान पूरी तह से लॉकडाउन रहा था। ऐसे में पिछले साल के मुकाबले इस साल स्मार्टफोन शपिमेंट 87 फीसदी रहा है।