यह सब तब हुआ जब वह बच्चा अपनी मां की गोद से अचानक नीचे गिर गया। बच्चे की मां इलेक्ट्रिक रिक्शे पर बैठी थी तब यह हादसा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि फरिश्ता बनकर पहुंचा एक ट्रैफिक पुलिस का जवान कैसे एक बच्चे को बीच सड़क पर बचाता है। यह सब तब हुआ जब वह बच्चा अपनी मां की गोद से अचानक नीचे गिर गया। बच्चे की मां इलेक्ट्रिक रिक्शे पर बैठी थी तब यह हादसा हुआ है।
दरअसल, इस वीडियो को प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड के काशीपुर का है। यहां स्थित चीमा चौराहे पर सीपीयू कर्मी सुंदर लाल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रह थे। तभी सामने से आ रही कार को ओवरटेक करते हुए ई-रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा तेजी से घुमा दिया।
ठीक इसी दौरान मां की गोद में बैठा मासूम छिटककर सड़क पर जा गिरा। तभी आमने सामने से एक बस और कार आ गई। यह देख मौके पर सुंदर लाल ने तत्काल बच्चे को रोड से उठा लिया और उसकी मां के हाथ में दे दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश शरण ने लिखा ‘ट्रैफिक पुलिस के जवान सुंदर लाल’ और फिर इसे पोस्ट कर दिया। जैसे ही यह वीडियो पोस्ट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग सुंदर लाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।