RBSE 5th 8th Result 2022 Live Updates: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट ( RBSE Rajasthan Board 8th 5th Result ) कुछ देरी से जारी होगा। परिणाम अब 11 बजे की बजाय 12.15 बजे जारी होगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला 12.15 बजे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी करेंगे। हालांकि स्टूडेंट्स वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर 1 बजे से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं परीक्षा परिणाम के समय के संशोधित कार्यक्रम की सूचना देते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कक्षा 8वीं के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा 5वीं के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आज 11 बजे की जगह दोपहर 12.15 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद। कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और कक्षा 5वीं में 14.53 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। यानी करीब 27 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। अगले कुछ दिनों ही दिनों में बच्चों को स्कूल से ऑरिजिनल मार्कशीट भी उपलब्ध हो जाएगी।
इस बार पिछले साल की तरह राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहेगा। इन छात्रों को ग्रेड मिलेंगे। सभी बच्चों को पास कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में इस बार विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। इस बार पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई थीं।
RBSE 5th 8th Result 2022 : 12.15 बजे शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
संशोधित कार्यक्रम की सूचना देते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कक्षा 8वीं के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा 5वीं के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आज 11 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।
RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट टला, अब 1 बजे होगा जारी
RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट दो घंटे देरी से जारी होगा। अब स्टूडेंट्स दोपहर 1 बजे से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। कुछ वजहों से रिजल्ट को टाला गया है।
RBSE 5th 8th Result 2022: पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर चाहिए
कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। बता दें कक्षा 5वीं के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है। हालांकि, कक्षा 8वीं के कई छात्र इस परीक्षा में फेल हुए हैं। जो छात्र कक्षा 8वीं में किसी भी एक या दो विषय में फेल हुआ है, तो उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। वहीं दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र को उसी कक्षा में रह कर दोबारा पूरे साल पढ़ाई करनी होगी।
Rajasthan RBSE 5th 8th Result 2022: शुरू होने जा रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने जा रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के बाद मार्कशीट डाउनलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा।
RBSE 5th 8th Result 2022 : rajshaladarpan.nic.in पर रिजल्ट का लिंक होने वाला है एक्टिव
राजस्थान 5वीं रिजल्ट और राजस्थान 8वीं रिजल्ट चेक करने का लिंक शाला दर्पण पोटर्ल पर 11.30 बजे से एक्टिव हो जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर निकाल लें। रोल नंबर की मदद से वह अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
RBSE 5th 8th Result 2022 : प्रेस कॉन्फ्रेंस चंद पलों में होगी शुरू
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट और राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है। हालांकि शाला दर्पण पोटर्ल पर 11.30 बजे से चेक कर सकेंगे रिजल्ट।
रिजल्ट जारी होने से पहले अहम अपडेट
राजस्थान बोर्ड का 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम आज जारी होने जा रहा है। रिजल्ट से पहले शिक्षा विभाग ने कहा है कि 5वीं एवं 8वीं कक्षा के रिजल्ट एक्सेस की सुविधा को देखते हुए दिनांक: 8 जून को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर लॉगइन की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। आपको बता दें कि राजस्थान 5वीं व 8वीं कक्षा का परिणाम इसी पोर्टल पर जारी किया जा रहा है।