दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग के छापेमारी के बाद अब लखनऊ से संचालित भारत समाचार चैनल के प्रमुख संपादक बृजेश मिश्रा के घर पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ गया है। चैनल के कार्यालय के अलावा स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह व दूसरे कर्मचारियों के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है । भारत समाचार ने इसकी पुष्टि की है। हालाँकि आयकर विभाग की ओर से इस मामले में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई उस चैनल पर की गई है जिसे उत्तर प्रदेश में सरकार की कथित ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ और आम लोगों के पक्ष में ख़बर दिखाने के लिए जाना जाता रहा है। चाहे वह कोरोना संक्रमण के कारण अव्यवस्था का मामला हो या हाथरस मामले में रिपोर्टिंग का मामला या फिर उत्तर प्रदेश में अपराध की रिपोर्टिंग का मामला। भारत समाचार पर कार्रवाई के बाद उसने ख़ुद इसकी ख़बर दी है।
इस छापे के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। आमजनता सरकार के खिलाफ कड़े ट्वीट कर रही है लोगों का कहना है “ये महज एक खबर नहीं देश में लोकतंत्र के खात्मे की दिशा में एक और कदम है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है “।