Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने को हैं इसलिए ये दौरा अहम है.

PM Modi Gujata Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात दौरे पर जाएंगे और राज्य के अनेक हिस्सों में सार्वजनिक समारोहों में भाग लेंगे. इस बात की जानकारी राज्य सरकार ने दी है. गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. मोदी 28 मई को सुबह 10 बजे राजकोट (Rajkot) जिले की जसदण तहसील में अटकोट गांव में पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन (Hospital Inaugration) करेंगे.

इसके अलावा राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर स्थिति 200 बिस्तर वाले केडी परवाडिया मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक रैली को भी संबोधित करेंगे. शाम में मोदी गांधीनगर में ‘सहकार सम्मेलन’ में भाग लेंगे और अनेक सहकारी समितियों के करीब 10,000 निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

गुजरात में इस मौके पर पीएम मोदी और शाह होंगे साथ

अमित शाह सुबह द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे और उसके बाद पास में स्थित तटीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षुओं से संवाद करेंगे. सहकार सम्मेलन में वो इफको, कलोल में एक नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. गांधीनगर में गुजरात का सहकारी क्षेत्र पूरे देश के लिए एक आदर्श रहा है. राज्य में सहकारी क्षेत्र में 84,000 से अधिक समितियां हैं. इन मंडलियों से करीब 231 लाख सदस्य जुड़े हुए हैं. राज्य में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम के तहत विभिन्न सहकारी समितियों के नेताओं के साथ महात्मा मंदिर, गांधीनगर में ‘समृद्धि से सहयोग’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. संगोष्ठी में राज्य की विभिन्न सहकारी समितियों के 7,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इफको नैनो यूरिया सयंत्र का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री करीब 175 करोड़ रुपये की लागत से कलोल में इफको निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. नैनो यूरिया के उपयोग के माध्यम से फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए एक अल्ट्रामॉडर्न नैनो उर्वरक संयंत्र स्थापित किया गया है. यह संयंत्र प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की लगभग 1.5 लाख बोतलों का उत्पादन करेगा.

अमित शाह का आज का कार्यक्रम

  • अमित शाह दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचेगे, द्वारिका मंदिर में दर्शन और पूजन, गांधीनगर में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे जहां पर मोदी भी रहेंगे.
  • सुबह 11 बजे – श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन व पूजन.
  • दोपहर 12 बजे- राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी (NACP) का दौरा व प्रशिक्षुओं के साथ संवाद
  • शाम 4 बजे- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ‘सहकार से समृद्धि’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही इफ्को कलोल इकाई में विश्व के पहले ‘नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र’ का लोकार्पण भी करेंगे.

अमित शाह का कल का कार्यक्रम

  • सुबह 10:00 बजे, गोधरा- पंचामृत डेयरी में विभिन्न कार्यक्रम
  • P.D.C बैंक के मुख्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन एवं मोबाइल ATM वैन का शुभारम्भ
  • ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ
  • विभिन्न राज्यों में स्थित पंचमहल डेयरी के प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास
  • पुरस्कार वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *