एक परिवार को पावरकाम ने 160 यूनिट के लिए 5 लाख 88 हजार 220 रुपये का बिल भेज दिया। भगवान सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने घर का गुजारा करता है। उसके घर में केवल एक कमरा व एक रसोई है। जहां केवल पंखा व बल्ब चलता है।
कस्बा भदौड़ के नानकसर रोड पर रहते एक जरूरतमंद परिवार को पावरकाम ने पांच लाख 88 हजार 220 रुपये का बिल भेज दिया, जिसे देखकर पूरा परिवार मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भगवान सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने घर का गुजारा करता है। घर में केवल पंखा व बल्ब चलता है। उसके घर में कोई एसी आदि भी नहीं है।
उन्होंने बताया कि उनका कुछ समय पहले मीटर बंद हो गया था व उन्हें बिल नहीं आ रहा था। बिल देने वाला कर्मचारी कह देता था कि उनका मीटर बंद है। उन्होंने कहा कि एससी भाईचारे को पंजाब सरकार द्वारा यूनिट माफ हैं, इसलिए लंबे समय से उसका बिल नहीं आया है परंतु अब बिजली विभाग ने नया मीटर लगाया है। जिस पर 160 यूनिट खपत हुई, जबकि बिल पांच लाख 88 हजार 220 रुपये का भेज दिया गया है।
अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान
इस संबंध में वह भदौड़ ग्रिड में गया तो उन्होंने बरनाला में अर्जी देने को कहा, किंतु अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एसडीओ सतपाल सिंह ने कहा कि एक घर का इतना बिल नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार उनके पास आया था व यह तकनीकी गलती हो सकती है। ठीक कर दिया जाएगा।
गांव चीमा व भगतपुरा के किसानों ने पावरकाम दफ्तर के समक्ष धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। करीब दो माह का समय होने को है परंतु विभाग के अधिकारी लगातार टालमटोल की नीति अपना रहे हैं व पीड़ित मजदूर को परेशान किया जा रहा है। विभाग द्वारा जब तक लाइन शिफ्ट नहीं की जाती तब तक घर बिजली सप्लाई का मीटर नहीं लगाया जा रहा, जिस कारण मजदूर परिवार तपती गर्मी में अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बिना बिजली पानी के रहने को मजबूर है।