Who Is Rinku Singh: UP के अलीगढ़ से आने वाले रिंकू सिंह की कहानी काफी प्रेरणादायक है। पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं वहीं भाई ऑटो रिक्शा चलता है। BCCI ने उन पर बैन भी लगाया था।

Who Is Rinku Singh: लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार रात खेले गए मुकाबले का रोमांचक अंदाज में अंत हुआ। इस मुकाबले को जीता तो केएल राहुल की टीम ने मगर सुर्खिया केकेआर के रिंकू सिंह बटोर गए। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के शतक और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से 211 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवर में 208 ही रन बना सकी। आखिरी कुछ ओवर्स में 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खेमे में खलबली मचा दी थी। रिंकू 15 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। रिंकू को आखिरी ओवर में एविन लुईस ने शानदार कैच पकड़ पवेलियन का रास्ता दिखाया, अगर रिंकू आउट नहीं होते तो मुकाबले का नतीजा जरूर कोलकाता के पक्ष में होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *