जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने रायपुर राजधानी के गोल बाजार थाना के चंद कदम दूर पर खुलेआम एक आरोपित के द्वारा भोला तांडी नामक व्यक्ति की हत्या की घटना को अंजाम देने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि राजधानी अब अपराधियों का अड्डा बन गया है। यहां खुलेआम चोरी, लूट, बलात्कार, उठाई गिरी, हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे साफ हो जाता है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं और पुलिस बेबस हो गई है।
जोगी राज में आधी रात को भी महिलाएं सोना-चांदी पहनकर बिना कोई चिंता के शहर में घूमा करती थीं, लेकिन किसी अरोपित या असमाजिक तत्व में इतनी हिम्मत नहीं थी कि कोई छत्तीसगढ़ की बहन बेटी की ओर बुरी नजर से आंख उठाकर देख लेता। मगर, आज तो पुलिस की ही नाक के नीचे ही बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाएं घट रही हैं।
पुलिस उस पर कुछ टिप्पणी भी नहीं करना चाहती है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में शांति के टापू के नाम से जाने जाने वाला छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ के रूप में जाना जाएगा। आरोपितों पर लगाम कसने की जरुरत है।