भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एमरजेंसी डेटा लोन सेवा शुरू की है। इस खास सर्विस के तहत जियो यूजर्स कंपनी से 1 जीबी डेटा लोन ले सकते हैं। हालांकि यह लोन तभी मिलता है, जब आपके प्लान का नियमित डेटा खत्म हो गया है। अगर आपके प्लान के इंटरनेट की डेली लिमिट खत्म हो गई है और रीचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं तो आप भी इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं।

एमरजेंसी डेटा लोन का पैसा आपको बाद में चुकाना पड़ता है। आप 1 जीबी डेटा के 11 रुपये का भुगतान माय जियो ऐप या अपने नंबर पर मेन बैलेंस का रिचार्ज कराने के बाद कर सकते हैं। एमरजेंसी डेटा लोन में मिलने वाले डेटा की वैलिडिटी आपके बेस प्लान की वैधता के बराबर होती है।

सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है सुविधा

जियो की एमरजेंसी डेटा लोन सर्विस सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। एक यूजर अधिकतम 5 बार इस सेवा का लाभ ले सकता है। हर बार ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दिया जाता है, जिसकी कीमत 11 रुपये प्रति जीबी होती है। यहां हम बता रहे हैं कि आप कैसे जियो की इस एमरजेंसी सेवा का लाभ ले सकते हैं।

आपके स्मार्टफोन में MyJio ऐप ओपन करें।

अब टॉप लेफ्ट में मौजूद Menu के विकल्प पर जाएं।

मोबाइल सर्विसेज के तहत Emergency Data Loan का विकल्प चुनकर Proceed पर क्लिक करें।

अब Get Emergency Data का ऑप्शन चुनें।

यहां पर Activate Now पर क्लिक करते ही यह सेवा आपके नंबर पर शुरू हो जाएगी।

कुछ समय बाद ही आपके अकाउंट में 1 जीबी डेटा आ जाएगा। यह डेटा आपका मौजूदा रीचार्ज खत्म होने तक मान्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *