स्किन को हेल्दी और जवां रखने के लिए केयर के साथ डाइट भी बहुत जरूरी है. असल में हम जो भी खाते हैं वो हमारे चेहरे पर नजर आता है. अगर हम हेल्दी और पोषण से भरपूर डाइट का सेवन करते हैं तो हमारी स्किन हेल्दी ग्लोइंग नजर आती है. और अगर हम बहुत ज्यादा तेल मसाले, फास्ट फूड्स का सेवन करते हैं तो इससे हमारे चेहरे की चमक कम होने लगती है. इतना ही नहीं बहुत से लोगों को तेल मसाले वाली चीजों के सेवन से चेहरे में पिंपल्स की समस्या भी हो सकती है, जो न केवल सुंदरता को खराब करते हैं बल्कि दर्दनाक भी हो सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बताते हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर चेहरे को चमकदार बना सकते हैं.
ग्लोइंग स्किन के लिए रोज खाएं ये फूड्स
सेब–
सेब को सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. सेब में मौजूद पेक्टिन त्वचा के माइक्रोब्स के लिए प्री-बायोटिक फूड होता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है.सेब को सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.
अखरोट–
अखरोट को हेल्थ और ब्यूटी दोनों के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है. अखरोट के सेवन से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है. अखरोट के ऑयल में लिनोलिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है.
तरबूज–
स्किन को चमकदार बनाने के लिए तरबूज का सेवन कर सकते हैं. तरबूज में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है, जो हेल्थ और स्किन के लिए अच्छे माने जाते है. इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद मिल सकती है
केला–
केले में विटामिन्स ए, बी और ई होने के कारण आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा स्रोत है. केले के सेवन से स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाया जा सकता है.