ISI’s New Conspiracy: अफगानिस्तान आतंकियों को भी लश्करे खासले में शामिल किया गया है. अफगान आतंकियों को आरपीजी समेत सभी आधुनिक हथियार चलाने का अनुभव होता है. इस ग्रुप के जरिए जम्मू कश्मीर में भी हमले कराने की साजिश है.

ISI’s New Conspiracy: पंजाब और कश्मीर को दहलाने की पाक की एक और नापाक साजिश का हुआ खुलासा है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लश्करे खालसा नाम का गुट बनाया है, जिसमें अफगान लडाकों को भर्ती किया जा रहा है. ध्यान रहे कि अफगान आंतकियों को आरपीजी समेत सभी आधुनिक हथियार चलाने का ख़ासा तज़ुर्बा होता है.

पंजाब में विस्फोटक हथियार और मादक पदार्थों के जखीरे पकड़े जाने का सिलसिला  लगातार जारी है. इसके साथ ही, पंजाब में आंतकी घटनाएं भी धीरे धीरे बढ़ रही है. सोमवार की शाम को तो आंतकवादियो ने पंजाब पुलिस के इंटेलीजेस इमारत पर ही हमला कर दिया. आंरभिक जांच में बताया जा रहा है कि यह हमला आरपीजी राकेट लांच के जरिए किया गया था. उधर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भी पंजाब को सुलगाने के लिए एक नयी पटकथा की तैयारी की है.

आईएसआई के नए प्लान का खुलासा

खुफिया दस्तावेजों के हवाले से इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई फिर से पंजाब को सुलगाने की तैयारी मे जुटी है और उसने पंजाब में आंतकी घटनाओ को अंजाम देने के लिए लश्करे खालसा नाम का नया आंतकी संगठन बनाया है. इस आंतकी संगठन मे शामिल लोगों को अफगान लड़ाकुओं द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है.

पाक की नापाक साजिश के खुफिया दस्तावेज  साफतौर पर बताते  है कि लश्करे खालसा नाम का ये आंतकी संगठन पंजाब के साथ-साथ कश्मीर में भी आंतकी घटनाओं को अंजाम देगा. यानी, एक तीर से दो निशाने क्योंकि इसके जरिए पाकिस्तान विश्व के अन्य देशों को बतायेगा कि ये संगठन पूरी तरह से स्थानीय कश्मीरी और पंजाबी आतंकियो का है और उसका इससे कोई लेना देना नही है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस संगठन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब हरियाणा और कश्मीर के स्थानीय गैंगस्टरों और अपराधियों को भी शामिल कर रही है, जिससे आंतकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके. सूत्रों का कहना है कि गत दिवस मोहाली इंटेलीजेंसी आफिस मे हुए धमाके मे भी स्थानीय गैंगस्टरो का हाथ मिला है, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में आईएसआई नारको टेरेरिज्म के सहारे अपने इस प्लान को आगे बढ़ा रही है क्योंकि स्थानीय अपराधियों को मादक पदार्थ से होने वाली आय के लालच मे इस गुट में शामिल किया जा रहा है. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि मोहाली इंटेलीजेंस आफिस में जिस हथियार से हमला किया गया, वह सीमापार से तस्करों के जरिए आंतकियों तक पहुंचाया गया होगा.

पंजाब एक बार फिर नारको टेरेरिज्म को लेकर सुलगता पंजाब बनता नजर आ रहा है. पिछले एक महीने के आंकड़े ये बताते हैं कि पंजाब में मादक पदार्थो से लेकर हथियारों और विस्फोटक लगातार पहुंचाए जा रहे है. दिल्ली में पकड़ी गई हेरोइन हो या सीमा पर सब के तार पंजाब से जुड़ रहे है और आरपीजी से हुए हमले ने तो पंजाब पुलिस की कार्यकुशलता पर ही बड़े सवाल खड़े कर दिए है. फिलहाल केन्द्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पाक के इस नापाक प्लान को नाकाम करने की तैयारियों मे जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *