लोगों का 88 सालों का इंतजार कुछ घंटों बाद खत्म हो जाएगा क्योंकि आज मधुबनी और सुपौल रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करेंगे।

मधुबनी का झंझारपुर जंक्शन सजकर तैयार हो गया है। शनिवार को मधुबनी और सुपौल जिला रेल मार्ग से जुड़ जाएगा। रेल मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्णव दोपहर दो बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। सात मई को झंझारपुर निर्मली अमान परिवर्तन एवं निर्मली से आसनपुर कुपहा नई रेल लाइन उद्घाटन के साक्षी बनेंगे सभी लोग। मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक भाग लेंगे।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी एवं एसडीपीओ आशीष आनंद शुक्रवार को जंक्शन पहुंचकर मंच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उद्घाटन के दिन झंझारपुर से सुपौल जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का रैक स्टेशन पर लग चुकी है। स्टेशन अधीक्षक मदन किशोर झा ने बताया कि फिलहाल पैसेंजर ट्रेन की 10 रैक झंझारपुर जंक्शन पहुंच चुकी है। 10 रैक और पहुंचने वाली है।

ट्रेन की बोगी को फूलों से सजाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर भव्य मंच बनाया गया है। बड़ा डिस्प्ले भी लगाया जा रहा है। क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग सिर्फ इतना कहते हैं कि उन्हें आजादी से पहले रेल लाइन सुपौल तक जाने की जानकारी है। उस ट्रेन में सफर करने वाले लोग नहीं मिल रहे। 88 वर्षों का यह लंबा समय अब मात्र कुछ ही घंटों की बात रह गई है। डीआरएम अशोक अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को उद्घाटन के बाद ट्रेन चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *