शाओमी 12S प्रो मार्केट में जल्द लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे।
शाओमी बहुत जल्द मार्केट में अपने नए फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12S Pro को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस प्रोसेसर के साथ आएगा, लेकिन Xiaomiui की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC ऑफर करने वाली है। फोन के बारे में यह जानकारी Mi Code से मिली। शाओमीयूआई ने सबसे पहले इस फोन को IMEI डेटाबेस में देखा था। इस डेटाबेस के अनुसार फोन को मॉडल नंबर 2207122MC है।
रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन का कोडनेम ‘dauimer’ बताया गया है और ज्यादा रिसर्च करने पर पता चला कि यही फोन शाओनी 12S प्रो है, जो डाइमेंसिटी 9000 एडिशन के साथ आएगा। इस खबर के बाहर आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को डाइमेंसिटी 9000 एडिशन के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन Mi Code में फोन के दिखने के बाद माना जा रहा है कि यह बहुत जल्द मार्केट में एंट्री करेगा।
शाओमी 12S प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन (संभावित)
कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के सा आ सकता है। प्रोसेसर के बारे में हमने आपको ऊपर बता ही दिया है। बात अगर फोन के कैमरा सेटअप की करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ कंपनी तीन रियर कैमरे देने वाली है।
कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के सा आ सकता है। प्रोसेसर के बारे में हमने आपको ऊपर बता ही दिया है। बात अगर फोन के कैमरा सेटअप की करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ कंपनी तीन रियर कैमरे देने वाली है।
इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।