रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं। ईद का त्योहार सभी के लिए कल्याणकारी हितकारी और शुभकारी हो। अयोध्या से संदेश पूरे विश्व और देश में जाना चाहिए। वहीं इक़बाल अंसारी ने कहा ईद के मौके पर रामलला के प्रधान पुजारी जी का आशीर्वाद मिला।
वीएन दास, अयोध्या: अयोध्या में जहां शरारती तत्वों ने हाल ही में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश रची थी वहीं ईद के त्योहार पर उसे जवाब देने के लिए साम्प्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony in Ayodhya on Eid) की नई मिसाल कायम की गई। कड़ी सुरक्षा में जब बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा की। जिस मौके पर हिंदू भाइयों की बड़ी संख्या उन्हें मुबारकबाद देने पहुंचे। वहीं अयोध्या के मठ मंदिरों में अक्षय तृतीया के पवित्र तिथि पर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे । मंदिरों में भव्य आयोजन भी किए गए। भगवान परशुराम जी की भी पूजा अर्चना की गई।
पेश की सौहार्द की मिसाल
ईद के मौके पर राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंच गए। ईद की बधाई दी और अक्षय तृतीया की शुभकामना भी पेश किया।ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं-आचार्य सत्येंद्र दास
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं। ईद का त्योहार सभी के लिए कल्याणकारी हितकारी और शुभकारी हो। अयोध्या से संदेश पूरे विश्व और देश में जाना चाहिए।
ईद के मौके पर राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंच गए। ईद की बधाई दी और अक्षय तृतीया की शुभकामना भी पेश किया।ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं-आचार्य सत्येंद्र दास
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ईद की बधाई देने इक़बाल भाई के घर आया हूं। ईद का त्योहार सभी के लिए कल्याणकारी हितकारी और शुभकारी हो। अयोध्या से संदेश पूरे विश्व और देश में जाना चाहिए।
हिन्दू भाई परशुराम जयंती मना रहे हैं, हम भी शामिल-इक़बाल अंसारी
वहीं इक़बाल अंसारी ने कहा ईद के मौके पर रामलला के प्रधान पुजारी जी का आशीर्वाद मिला। अयोध्या हिन्दू-मुस्लिम की नगरी है। यहां सभी जात के मंदिरों में देवी देवता विराजमान हैं। हम संत और गृहस्थ सभी का आशीर्वाद लेते हैं। हिन्दू भाई परशुराम जयंती मना रहे हैं, हम भी उसमें शामिल हैं। इक़बाल ने कहा कि अयोध्या से देश में गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाई चारे का संदेश जाता है।