पुतिन की कैंसर सर्जरी के बारे में दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल के मालिक ने दावा किया है कि पेट्रुशेव पूरी तरह से बुरे हैं. वह व्लादिमिर पुतिन से बेहतर नहीं हैं. इससे बढ़कर वो और भी अधिक चालू हैं हैं और मैं कहूंगा कि और भी अधिक कपटी हैं. अगर वो सत्ता में आते हैं तो रूस की दिक्कतें कई गुणा बढ़ जाएंगी.

रूस (Russia)  के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) कैंसर की सर्जरी (Cancer Surgery) करवाने जा सकते हैं. इसके लिए अस्थाई तौर से वो देश की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पैट्रुशेव ((Nikolai Patrushev) को सत्ता सौंप सकते हैं. अमेरिका की न्यूयॉर्क पोस्ट की एक अपुष्ट खबर में यह दावा किया गया है. पुतिन को कथित तौर से डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें ऑपरेशन करवाना ही पड़ेगा.

न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक टेलीग्राम चैनल के हवाले से यह कहा जिसे पूर्व रूसी खुफिया एजेंसी सेवा के लेफ्टिनेंट जनरल चलाते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. इस पुर्वानुमानित सर्जरी और रिकवरी के

हाल ही के समय में पुतिन के बीमार से दिखने और सार्वजनिक तौर पर उनके अजीब व्यहवार करने का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति को कैंसर होने की अफवाह है और साथ ही उन्हें और भी कई शारीरिक दिक्कतें हैं, जिनमें पार्किंसन बीमारी भी शामिल है. हालांकि, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की जा सकी. न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है जिससे हम ऐसा कह सकें.”

कुछ दिन पहले, पुतिन ने कथित तौर पर दो घंटे तक निकोलाई पास्ट्रुशेव के साथ, ” दिल से बात की”, द न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक टेलीग्राम पोस्ट के हवाले से यह कहा,

“हम सब जानते हैं कि पुतिन ने संकेत दिया कि पास्ट्रुशेव को वो अपना एकमात्र विश्वस्नीय और दोस्त मानते हैं. इसके साथ ही, राष्ट्रपति ने वादा किया कि अगर उनकी सेहत बिगड़ जाए तो असल नियंत्रण अस्थाई तौर पर पैट्रुशेव के हाथ में चला जाएगा.”

कारण पुतिन को “थोड़े समय के लिए” सत्ता से हटना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *