Petrol Diesel Price Today दिल्ली । ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 26 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। 20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कच्चे तेल का भा 102 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। लोग बढ़ते दाम से काफी परेशान हैं। चुनाव बीतने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घट रहे हैं।
एक अप्रैल को केंद्र सरकार का कर और दिल्ली सरकार का कर पेट्रोल के खुदरा मूल्य का लगभग 44 प्रतिशत था। यह अनुपात हर राज्य में अलग-अलग है। मुंबई का ही उदाहरण लीजिए। एक अप्रैल को शहर में पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपये प्रति लीटर थी, जो दिल्ली की तुलना में लगभग 15 रुपये प्रति लीटर अधिक थी। इसका कारण सीधा है।
Petrol Diesel Price Today देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल ₹ 85.83 लीटर है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं, डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर है। सवाल यह है कि आखिर पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल-डीजल इतना सस्ता क्यों है?