बढ़ती महंगाई के बीच अब शराब पिने वालों के लिए जरूरी खबर है. अब आपको हर तरह की बोतल पर 20% अधिक की कीमत चुकानी पड़ेगी. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सभी तरह की शराब की कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा किया गया है. मतलब कल तक जो  शराब 200 रुपये की थी अब उसकी कीमत 240 रुपये हो गई है. पुडुचेरी में 15 जुलाई से कीमतें प्रभावी हो गई हैं. पुडुचेरी की आबकारी विभाग की तरफ से कीमत बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी.

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में शराब की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. हालांकि कीमतें बढ़ी कीमत के बाद भी पुडुचेरी में शराब की कीमत तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों की तुलना में कम ही है.

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी पर्यटन पर निर्भर राज्य है. इस साल अप्रैल में, पुडुचेरी प्रशासन ने शराब पर 7.5 विशेष कोविड शुल्क को रद्द कर दिया था. ऐसे में इस केंद्र शासित प्रदेश में शराब की दरों में गिरावट आई थी.शराब की कीमत घटाने के प्रस्ताव पर 7 अप्रैल को उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपनी मंजूरी दी थी. इसके बाद यहां शराब के दाम कम हो गए थे. लेकिन इससे राज्य को घाटा सहना पड़ रहा था.

इसके बाद उपराज्यपाल ने स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को रद्द करते हुए सभी पब, शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट को सुरक्षा नियमों का पालन करने का आदेश दिया था. इसके बाद राज्य में सभी जगह सस्ती शराब मिलने लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *