बीते मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्य लड़ाई बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी में होने वाली है.

36676 मतों से जीते अमर पासवान

मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान 36676 मतों से जीत गए हैं. उन्हें कुल 82547 मत प्राप्त हुआ. बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45889 मत मिला है. वीआईपी की गीता देवी को 29276 मत मिले हैं.

23वें राउंड के बाद की स्थिति देखें

आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान को 75760 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 41898 और वीआईपी को 26642 वोट मिले हैं. गिनती जारी है.

बोचहां उपचुनाव परिणाम- 22 राउंड की गिनती पूरी

आरजेडी ने 31437 मतों की बढ़त बनाई है. 22 राउंड के बाद आरजेडी को 71886 मत मिले हैं. बीजेपी को 40449 और वीआईपी को 26360 वोट मिला है. अभी गिनती बाकी है, लेकिन कहा जा सकता है कि आरजेडी की जीत तय है.

19वें और 20वें राउंड की गिनती

19वें राउंड में- अमर पासवान को 62729 मत मिला है. पहले नंबर बने हुए हैं. कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1017, बेबी कुमारी 35595, गीता कुमारी को 20363, नोटा को 2243 वोट आया है.

20वें राउंड में- अमर पासवान को 66552, तरुण चौधरी को 1079, बेबी कुमारी को 36781, गाती कुमार को 21570 और नोटा को 2366.

कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट

18वें राउंड की गिनती हो गई है. कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. 18वें राउंड में अमर पासवान को 59582, कांग्रेस से तरुण चौधरी को 952, बीजेपी से बेबी कुमारी को 34244 और गीता कुमार को 19611 वोट मिले हैं. नोटा को 2117 मिले हैं.

15वें और 16वें राउंड में देखें कौन कहां

15वां राउंड- अमर पासवान – 49674, बेबी कुमारी – 27603 और गीता देवी को 16406 वोट.

16वां राउंड- अमर पासवान – 53405, बेबी कुमारी – 30541 और गीता देवी को 16998 वोट.

13वें राउंड में आरजेडी 18494 वोट से आगे

राजद ने फिर से बढ़त बनाई है. 13वें राउंड में 18494 वोट से आगे है. अमर पासवान को 41257, बेबी कुमारी को 22763, गीता देवी को 15371 वोट मिले हैं.

रुझानों में जबरदस्त बढ़त के बाद बंट रही मिठाई

रुझानों में आरजेडी काफी आगे है. 12वें राउंड के बाद आरजेडी 16220 वोट से आगे है. इस खुशी में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं. मिठाई बंटने लगी है. जीत की खुशी में नारा लगा रहे हैं.

12वां राउंड भी पूरा, पहले नंबर पर आरजेडी

12वें राउंड की मतगणना खत्म हो चुकी है. इसमें भी आरजेडी पहले नंबर है. आरजेडी को 36240, बीजेपी को 20420 और वीआईपी को 14416 मत मिले हैं. 12वें राउंड में आरजेडी 16220 वोट से आगे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *