प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने अमेरिका के सिटी बैंक के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। इस अधिग्रहण के बाद एक्सिस बैंक का शेयर भाव 1000 रुपए के पार जा सकता है। ये दावा अलग-अलग एक्सपर्ट कर रहे हैं।

कितना बढ़ेगा शेयर का भाव: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक अगले 12-15 माह के लिए बैंक ने 1,040 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। इसके साथ ही बाय रेटिंग दी है। वहीं, एंबिट के विश्लेषकों ने कहा है कि एक्सिस एक मजबूत बैंकिंग फ्रैंचाइज़ी है। सिटी के भारत के खुदरा व्यापार के अधिग्रहण से एक्सिस की प्रतिस्पर्धी स्थिति मजबूत होनी चाहिए। एंबिटा के मुताबिक एक्सिस का शेयर 997 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

फिलिपकैपिटल के लोग भी बैंक स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि सिटी बैंक का कंज्यूमर पोर्टफोलियो एक्सिस बैंक की लोन बुक को ‘रिटेलाइज’ और ‘ग्रेन्युलराइज’ करने की महत्वाकांक्षा को पूरा करता है।

एक्सिस-सिटी की डील: आपको बता दें कि एक्सिस बैंक ने सिटीग्रुप के क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, ग्राहक ऋण और संपत्ति प्रबंधन समेत भारत में उपभोक्ता बैंक कारोबार का 12,325 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। इस सौदे के तहत सिटीबैंक के करीब 3,600 कर्मचारी एक्सिस बैंक से जुड़ेंगे। सौदा 2023 की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है। इस सौदे में सिटी के संस्थागत ग्राहक कारोबार शामिल नहीं है।

एक्सिस बैंक के मुताबिक वह क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इसके कुल 86 लाख कार्ड हैं तथा इस सौदे से करीब 25 लाख क्रेडिट कार्ड और जुड़ेंगे। इससे एक्सिस बैंक देश में कार्ड कारोबार के लिहाज से तीन शीर्ष बैंकों में से एक होगा। एक्सिस का खुदरा बही-खाता करीब चार लाख करोड़ रुपये का है और इस सौदे से सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख ग्राहक जुड़ेंगे। साथ ही उसे 18 शहरों में सात कार्यालय, 21 शाखाएं और 499 एटीएम प्राप्त होंगे।

सिटी का खुदरा बही-खाता करीब 68,000 करोड़ रुपये का है। इसमें खुदरा कर्ज 28,000 करोड़ रुपये है। कुल 12 लाख बैंक खातों के साथ भारतीय कारोबार का बैंक के वैश्विक लाभ में योगदान 1.5 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *