प्रदेश में बालिकाओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना संचालित है। जिसके तहत विवाह की संपूर्ण सामग्री, वस्त्र ,अलमीरा, पेटी, बर्तन, मंगलसूत्र एवं एक हजार रुपया चेक के माध्यम से दिया जाता है। जिससे कि विवाह में होने वाले अनावश्यक खर्च पर रोक लगती है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन बुधवार 23 मार्च को वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नव दंपतियों की सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर महापौर श्री नीरज पाल, श्री गिरवर प्रसाद, सुश्री नीता लोधी, श्रीमती तुलसी साहू, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पूजा अग्रवाल, पर्यवेक्षक श्रीमती शिल्पा श्रीवास्तव और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।