मुंबई (Mumbai) से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने अत्याधुनिक हाई क्वालिटी के रैक से लैस कर दिया है. राजधानी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच को हटाकर तेजस क्लास के हाई क्वालिटी के स्मार्ट रैक को लगाया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. रेलवे का दावा है कि स्मार्ट रैक के जुड़ने से यात्रियों की यात्रा न सिर्फ आरामदायक, बल्कि सुरक्षित भी होगी.
मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में जो स्मार्ट रैक लगाया गया है, उसमें ऑटोमैटिक दरवाजे हैं. वो जब तक बंद नहीं होंगे, तब तक ट्रेन नहीं चलेगी. इन दरवाजों का कंट्रोल ट्रेन के लोको पायलट के पास होगा.
ट्रेन में एयरक्राफ्ट की तर्ज पर वायो वैक्यूम टॉयलट सिस्टम लगाया गया है, जिसके जरिये पानी का इस्तेमाल कम होगा और इस्तेमाल ज्यादा यात्री कर सकेंगे. सभी डिब्बों को फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है. अगर किसी भी कोच में धुआं दिखता है तो फायर अलार्म में लगा सेंसर उसे डिटेक्ट कर लेगा और ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएगा.