BSNL यूज़र्स के लिए एक सुनहरा ऑफर है। याद होगा कि कुछ सालों पहले बीएसएनएल रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमेटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराती थी। यह उस वक्त की बात है, जब भारत में कॉलिंग रेट 1 रुपये प्रति मिनट हुआ करता था। इसी तर्ज पर बीएसएनएल ने एक नया ऑफर शुरू किया है, जिसे ईक के मौके पर शुरू किया जाएगा।

BSNL का अनलिमिटेड डेटा प्लान 599 रुपये में आता है। इसकी वैधता 8 दिनों की है। प्लान में ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही डेली 5GB अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी। साथ ही मुफ्त हैलो ट्यून्स और ओटीटी भी मिलता है। इस ऑफर में अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ दिया जा रहा है, जिसका फायदा 21 जुलाई से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक उठाया जा सकेगा। मतलब ग्राहक को अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठाने के लिए रातभर जागना पडे़गा। हालांकि ग्राहक चाहें, तो मूवी या किसी शोज को रात 12 बजे डाउलोडिंग में लगाकर बिना रातभर जागकर अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

BSNL ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक ऑफर पेश किया है, जिसके तहत Google Nest Hub को 199 रुपये और Google Nest Mini को 99 रुपये में खरीद पाएंगे।

 

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान नया नहीं है। इससे पहले तक 599 रुपये वाले प्लान को 90 दिनों की वैधता के साथ डेली 5GB डेटा प्लान के साथ पेश किया जाता था। हालांकि अब इसी प्लान को 84 दिनों की वैधता के साथ पेश किया जा रहा है। हालांकि इसमें कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी ऑफर किये जा रहे हैं।

 

BSNL ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक ऑफर पेश किया है, जिसके तहत Google Nest Hub को 199 रुपये और Google Nest Mini को 99 रुपये में खरीद पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *