सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केशवनगर गौठान बाड़ी में सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री  के महत्वाकांक्षी योजना नरवा,  गरवा, घूरवा, बाड़ी  के उम्मीदों को सकार करते हुए  कृषकों और खासकर महिलाओं को दिखा दिया है कि यदि इच्छा शक्ति और दृढ़ता से कोई भी कार्य किया जाए तो किसी भी लक्ष्य को अंजाम दिया जा सकता है। शासन की बाड़ी विकास योजना से केशव नगर में  महिला समूह को हो रहा बेहतर लाभ और कृषि के क्षेत्र में मिसाल साबित हो रही है।

महिलाओं द्वारा गौठान बाड़ी के लिए चयनित 1.5 एकड़ क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के दैनिक उपभोग के साग-भाजियों तथा फलों व फूलों की खेती कर रबी 2022 में अब तक 1 हजार 62 किलोग्राम सब्जियों का विक्रय कर 16 हजार 150 रुपए प्राप्त किये हैं। जिसमें 11 हजार रुपये का लाभ लाभ हुआ है। जिसमें 6 क्विंटल आलू, 175 किग्रा बैंगन, 50 किग्रा मटर, 120 किग्रा टमाटर व अन्य साग भाजियाँ जैसे पालक, मेथी तथा कुछ मात्रा में गाजर एवं बीन्स का विक्रय किया है एवं अभी भी प्याज, बैंगन, पपीता एवं लहसून आदि रोपित है, जिसका उत्पादन अगले एक महीने में आशातीत है।इसके अलावा मक्के की बुवाई 0.50 एकड़ क्षेत्र में अगले 3 दिनों में करने की योजना है। समूह की महिलाओं को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव जी के निर्देशन में जिले के उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में तथा गौठान अध्यक्ष श्री सम्बल सिंह व सरपंच श्रीमती सोनामती सिंह के साथ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी आयुष मिश्रा का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *