मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 18 से 45 साल तक के युवाओं को विभिन्न कोर्सों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हितग्राही जिले के पंजीकृत वीटीपी संस्था, संबंधित आईटीआई, जिला कौशल विकास प्राधिकरण अथवा लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साईज का फोटो जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 07722-232504 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बताया गया है कि जिले के पंजीकृत वीटीपी संस्था, जिला अजीविका महाविद्यालय धमतरी में अनार्मड सेक्यूरिटी गार्ड, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेविंग मशीन ऑपरेटर (सिलाई) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह आईटीआई धमतरी में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, आईटीआई कुरूद में लाईट मोटर व्हीकल (ड्राइवर कम मैकेनिक), ग्रामोद्योग हस्तकला केन्द्र नारी, कुरूद में सॉफ्ट हैण्डलूम विवर (बुनकर), अलशम्स इंफोटेक कॉलेज नगरी में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर और आईटीआई नगरी में लाईट मोटर व्हीकल (ड्राइवर कम मैकेनिक) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *