Footage scene of Attractive Asian woman working late and drinking coffee with serious action on the table in front of computer monitor desktop at workplace in the dark, Work late and Work hard concept, 4k clip

अगर आप भी उन लोगो में से है  जो रत में ड्यूटी करते है  तो ये बातें आपको फायदा पहुंचा सकती है आजकल पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नाइट शिफ्ट (Night Shifts) में काम करती हैं. करियर में आगे बढ़ने और तरक्‍की के लिए यह जरूरी भी है. हालां‍कि कई बार लंबे समय तक नाइट शिफ्ट करने से जहां जीवन शैली (Lifestyle) में बदलाव आता है, वहीं खान-पान पर पूरा ध्‍यान न दिए जाने से भी सेहत (Health) पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में स्‍वास्‍थ्य संबंधी कई समस्‍याएं होने का खतरा रहता है. मगर अपने लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव करके और कुछ तरीके अपना कर आप सेहत को बेहतर बनाए रख सकते हैं-

नींद लें भरपूर

अगर आप रात की शिफ्ट में काम करते हैं तो दिन में भरपूर नींद जरूर लें. नींद की कमी से आपको काम के समय नींद आएगी. इससे आप रात में पूरी फुर्ती के साथ एक्टिव रहेंगे और शरीर को थकान भी महसूस नहीं होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *