राज्य सरकार द्वारा मुंगेली जिले में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए 16 करोड़ 83 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृित प्रदान की गई है। योजनाओं के पूरा होने से एक हजार ग्यारह हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत आगर नदी में टेसुवा नाला के नहर एवं माइनर नहरों के लाईनिंग कार्य एवं जीर्णोद्वार कार्य के लिए नौ करोड़ 54 लाख 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 891 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। ग्राम करही/धरमपुरा में स्थित शासकीय भूमि में संभागीय कार्यालय एवं दो उपसंभागीय कार्यालय तथा कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी हेतु आवासीय भवन निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 66 लाख 92 हजार रूपए स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले के रहन नाला में ग्राम जेवरा के पास एनीकट निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 83 लाख 87 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना से पेजयल, निस्तारी, भू-जल संवर्धन के साथ-साथ 120 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई मिल सकेगी। विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत मनियारी (खुड़िया) जलाशय का सौंदर्यीकरण वाटर स्पोर्ट सेन्टर, पार्क, पिकनिक स्पॉट का निर्माण, रेस्ट हाउस/निरीक्षण गृह का उन्नयन तथा एप्रोच सी.सी. रोड निर्माण एवं रेलिंग के कार्य के लिए दो करोड़ 77 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।