सासंद श्री राहुल गांधी ने साईंस कॉलेज के मुख्य कार्यक्रम स्थल में बस्तर डोम में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर के प्रतिनिधियों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला दंतेवाड़ा में सामाजिक सौहार्द, समरसता और एकता के लिए 5 एकड़ जमीन आबंटित की है। बस्तर के 12 आदिवासी समाज के सदस्यों को  इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने धान से बनी सांसद श्री राहुल गांधी का छाया चित्र भेंट भी किया।

गौरतलब है कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी सद्भाव बढ़ाने और भारतीय संस्कृति की मूल भावना, सर्व धर्म, श्रद्धा समृद्धि के अनुरूप अनूठे सर्व समाज एकता परिसर की कल्पना की गई है। दंतेवाड़ा जिले के 12 अलग-अलग समाजों के लोगों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक विशाल परिसर और भवन बनवाने 5 एकड़ भूमि का आवंटन शासन द्वारा किया गया है। यह अनूठी पहल लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से एकजुट करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *