प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के पुनीत अवसर पर केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़ के द्वारा  प्रातः 08ः00 बजे जेल प्रांगण में ध्वाजारोहण किया गया। वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिगत जेल अशासकीय संदर्शक श्रीमती ज्योति सिंह, अधिवक्ता श्री सुनील मिश्रा, श्री निखिल कुमार गुप्ता, श्री जगदीश प्रसाद साहू एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल-डिस्टेंस का पालन करते हुए ध्वाजारोहण का कार्यक्रम की गई। श्री राजेन्द्र गायकवाड़, जेल अधीक्षक के द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं चिकित्सीय स्टाफ को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाए दी गई एवं देश की अखण्डता एवं एकता विभागीय की गरिमा को मजबूत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।
जेल अधीक्षक, श्री राजेन्द्र कुमार गायकवाड़ ने सभी बंदियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सभी बंदियों को भाईचारे के साथ मिलकर रहने एवं जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने को आत्मनिर्भर बनाने, व्यक्तित्व विकास करने एवं देश की अखण्डता एवं एकता विभागीय की गरिमा को मजबूत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के पूर्व रात्रि में जेल प्रशासनिक भवन में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था की गई.   इस अवसर पर प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्री एमएन प्रधान, सहायक जेल अधीक्षक श्री एम.जी. गोस्वामी, उप अधीक्षक उद्योग श्री मदन लाल ध्रुव, सहायक जेल अधीक्षक श्री हितेन्द्र सिंह ठाकुर, सुश्री ममता पटेल, शिक्षक श्री डिगम्बर सिंह कंवर, मुख्य प्रहरी एवं गार्ड इंचार्ज श्री शंकर प्रसाद तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *