रायपुर। DGP डीएम अवस्थी ने समीक्षा बैठक में सभी IG और SP को निर्देश देते हुए कहा है कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब के कारोबार पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होेंने कहा कि अवैध कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध, सायबर अपराध पर भी कार्रवाई करें, साथ ही चिटफंड संचालकों पर भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि- ‘जिलों में तंबू लगाकर जुआ हो रहा है और आप समझते हो डीजीपी को पता नहीं है, तो बच्चे हो आप’ उन्होंने आगे कहा- ऐसा पाये जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे साथ ही समन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘थोड़े कहे को ज्यादा समझिए’।