महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत रेडी-टू-ईट निर्माण करने समूह चयन हेतु जिले के 41 सेक्टरों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके दावा-आपत्ति निराकरण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन थी। संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग से मिले निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने उक्त चयन संबंधी कार्रवाई एवं विज्ञापन को निरस्त किया है। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार रेडी टू ईट निर्माण अब महिला स्व सहायता समूहों के स्थान पर राज्य शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिक विभाग के अधीन संचालित उपक्रम, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा किया जाएगा। यह परिवर्तन एक फरवरी 2022 से प्रभावशील होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने उक्त चयन संबंधी कार्रवाई को निरस्त किया है।