कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन तथा निरस्त व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों की पुनर्समीक्षा एवं निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक सोनहत,खड़गवां, मनेन्द्रगढ़ एवं बैकुंठपुर विकासखण्ड में शिविर का आयोजन किया गया है जहां लोगों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के आवेदन लिए जा रहे हैं और यथा संभव मौके पर ही निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल सुबह 10रू30 बजे से विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत कोटाडोल में स्थित मिनी स्टेडियम में महाशिविर आयोजन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन शिविरों में निरस्त सभी व्यक्तिगत वन अधिकार दावों की पुनर्समीक्षा एवं निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही नवीन वनाधिकार पत्र आवेदन, जाति प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन एवं आवश्यक उपकरण का वितरण करने, प्राप्त शिकायतों को निराकरण और दिव्यांगता पेंशन हेतु आवेदन, विद्युत विहीन ग्रामों, शासकीय संस्थाओं में सौर ऊर्जा उपकरण लगाने, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेण्ड पंप खनन, राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त जन शिकायतों का निराकरण तथा नवीन राशन कार्ड के नये आवेदन भी लिये जायेंगे।