ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता पर बच्चों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से ऊर्जा संरक्षण सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकारी, स्लोगन प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.मिरे, जिला क्रेडा अधिकारी रविन्द्र कुमार देवांगन, सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े की उपस्थिति में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग के ‘‘आओ हम सब ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनायें एवं विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस पर अपनी कल्पना प्रदर्शित करें’’ के उद्देश्य को लेकर कांकेर जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी परिकल्पना को उकेरते हुए चित्र एवं स्लोगन के माध्यम से प्रकृति से हमें कैसे ऊर्जा मिलती है और उसका संरक्षण एवं उपयोग कैसे करें विषय पर बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं के चित्रकारी एवं दक्षता का मूल्यांकन जिला कमेटी के व्याख्याता मोहम्मद असलम, राजेश सिंहदेव, मुरारी देवांगन, क्रेडा विभाग के श्रीमती सुजीता भगत द्वारा किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला नंदनमारा के ग्रुप-ए स्लोगन में कु. डाली इंदोरिया कक्षा 8वीं प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर के कु. मुस्कान साहू कक्षा 7वीं द्वितीय और सिदेसर के ही श्रवण कुमार नेताम कक्षा 8वीं तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप-बी स्लोगन प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर के ज्ञानप्रकाश देवांगन प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर के सुजल दास द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाबेड़ा के तालिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला ग्रुप-ए प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदनमारा के याशु कुमार जैन कक्षा 8वीं प्रथम, शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के संध्या राजपूत 8वीं द्वितीय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदे के वर्षा पटेल 8वीं तृतीय। ग्रुप-बी चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदे के सुनील कुमार प्रथम, साधना सलाम द्वितीय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के उर्मिला साहू तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को क्रेडा विभाग द्वारा चित्रकारी ग्रुप-ए एवं बी को प्रथम पुरस्कार 05 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 03 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 02 हजार रूपये तथा स्लोगन प्रतियोगिता ग्रुप-ए एवं बी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 03 हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 02 हजार रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 01 हजार रुपये एवं प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दोनो समूह के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को सहायक संचालक नवीन सिन्हा, प्राचार्य सी.आर. गावड़े, बी.आर.सी. देवनारायण भास्कर, प्रभारी प्राचार्य राजेश सिहदेव, व्याख्याता वाजीद खान, ज्ञानेशबंधु आर्य, नंदकुमार अडभैया, प्राचार्य आमाबेड़ा सी.आर. नेताम सहित उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।