गरियाबंद जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) अंतर्गत शासी परिषद की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डीएमएफ से विभागों द्वारा कराई जा रही कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही नये प्रस्ताव आमंत्रित किये गये। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि शासन की फ्लैगशीप योजना क्रियान्वयन विभाग कार्य क्रियान्वयन हेतु नये प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग विगत वर्ष की शेष राशि जमा कर नया कार्य सेंक्शन करा सकते हैं। बैठक में गरियाबंद जिला खनिज संस्थान न्यास प्रबंधकारिणी समिति के पदेन सदस्य सचिव जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने अवगत कराया कि डीएमएफ अंतर्गत वर्ष 2021-22 में क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद को 9 कार्यो हेतु 85 लाख 17 हजार उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें तीन कार्य पूर्ण हो चुके है, एक अपूर्ण है व पांच अप्रारंभ है। इस वर्ष के कार्य योजना हेतु समिति में 79 लाख रूपये उपलब्ध है। विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार कार्यो हेतु राशि उपलब्ध कराई जायेगी। बैठक में जिला अस्पताल गरियाबंद में सोनोग्राफी विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था और एक अतिरिक्त एम्बुलेंस की सेवाएं उपलब्ध कराने पर सैद्धांतिक सहमति हुई। बैठक में उप निदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व श्री आयुष जैन, राजिम विधायक प्रतिनिधि श्री सन्नी मेमन तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, खनिज, समाज कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।