छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 हेतु 24 दिसंबर को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके अनुसार 28 दिसंबर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन उपरान्त से 03 जनवरी 2022 तक, नाम निर्देशन प्राप्त किया जाना, 04 जनवरी 2022 को संवीक्षा तथा 06 जनवरी 2022 तक नाम वापसी किया जावेगा। मतदान 20 जनवरी 2022 तथा सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी 2022 को किया जाना है।
जिले में कुल 24 ग्राम पंचायतों में 27 पंच एवं 01 सरपंच हेतु 29 मतदान केन्द्रों में उप निर्वाचन होना है जिसमें कुल 2007 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उप निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा के लिए श्रीमती यशोदा केतारप तहसीलदार दन्तेवाड़ा को रिटर्निंग ऑफिसर व श्री हुलेश्वर नाथ खुंटे अतिरिक्त तहसीलदार दन्तेवाड़ा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत गीदम हेतु श्री विवेक चंद्रा प्रभारी तहसीलदार गीदम को रिटर्निंग ऑफिसर व श्री अमित भाटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी गीदम को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत कुआकोण्डा हेतु श्री विद्याभूषण तहसीलदार कुआकोण्डा को रिटर्निंग ऑफिसर श्री बलराम ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुआकोण्डा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा जनपद पंचायत कटेकल्याण हेतु श्री विजय कोठारी, प्रभारी तहसीलदार कटेकल्याण को रिटर्निंग ऑफिसर श्री एस. एस. मण्डावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कटेकल्याण को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।