कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा में कल कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा समेत, जिले के किसानों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि उद्यम संबंधी विभिन्न विषयों पर तकनीकी जानकारी दी गई। कृषकों को कृषि की नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई जिसके अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.के.पी. वर्मा द्वारा पौधों में लगने वाले विभिन्न रोगों के संबंध में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र, के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रंजीत राजपुत द्वारा कृषि उद्यम तथा उनके उत्पादन के निर्यात से लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कृषि वैज्ञानिक डॉ. टी.डी. साहू द्वारा मृदा स्वास्थ्य पौधों में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी के लक्षण एवं उसके निदान के संबंध में जानकारी प्रदान की।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. एकता ताम्रकार द्वारा मधुमक्खी पालन से कम जगह में अधिक लाभ कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी एवं डॉ. भारती बघेल द्वारा कृषि की उपयोगिता एवं फसलों में लगने वाले विभिन्न किटव्याधियों एवं उसके निवारण की विधियाँ बताई। इसके साथ-साथ उपस्थित कृषकों एवं विद्यार्थियों को कृषि संबंधित विषयों पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 75 कृषक एवं 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कृषि महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा किसानों को पौध वितरण भी किया गया। जिसमें जाम, जामुन, मिठानीम, आम, ईमली एवं नींबु के पौधे सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. असित कुमार, डॉ. यू.के. धु्रव, श्री संजीव मलैया, श्रीमति कुंती बंजारे, डॉ. प्रफुल्ल सोनी, डॉ. सरीता शर्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिक श्री तोषण ठाकुर, डॉ. एकता ताम्रकार, डॉ. जितेन्द्र जोशी एवं दोनों केन्द्रों के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *