बदलते हुए मौसम एवं शीत लहर के कारण जिले में एकाएक ठंड बढ़ गई है। बेघर व्यक्तियों, मानसिक दिव्यांगों (विक्षिप्तों) सहित आम लोगों को ठंड से बचाव एवं राहत दिलाने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है। नगरपालिका कांकेर में बस स्टैण्ड, घड़ी चौक, वृद्धाश्रम सहित अन्य जगहों पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा गत रात्रि खुले स्थानों में जाकर बेघर व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदाय किया गया, इसके अलावा वृद्धाश्रम नंदनमारा के सभी वृद्धजनों को टोपी, दस्ताना तथा आवश्यकतानुसार स्वेटर भी प्रदान किया गया।