वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में नारायणपुर जिले के उपार्जन केन्द्रों एड़का, ओरछा, छोटेडोंगर, झारा, धौड़ाई, नारायणपुर, बेनूर, बिंजली, और बाकुलवाही में आज 15 दिसंबर तक कुुल 42 हजार 967 क्विंटल खरीदी गई है। ख़बर लिखे जाने तक सबसे अधिक धान उपार्जन केन्द्र एड़का में 10 हजार 784 क्विंटल धान की ख़रीदी की गई। इसके साथ ही ओरछा (बासिंग) में 174 क्विंटल, ओरछा में 138 क्विंटल ,छोटेडोगर में 3 हजार 310 क्विंटल, झारा में 2 हजार 372 क्विंटल, धौड़ाई में 2 हजार 962 क्विंटल, बेनुर में 8 हजार 254 क्विंटल, बाकुलवाही में 6 हजार 428 क्विंटल, नारायणपुर में 5 हजार 254 क्विंटल, और बिंजली में 3 हजार 288 क्विंटल धान की खरीदी की गयी है। कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू ने खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने उपार्जन केन्द्रों के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के भी निर्देष दिये हैं।

कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित होकर धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों का वैक्सीनेषन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों में धान विक्रय के लिए टोकन कटाने के लिए आने वाले किसानों का वैक्सीनेषन कार्ड देखना सुनिष्चित करें। किसानों जब धान विक्रय करने हेतु निर्धारित पर आये तो धान खरीदी केन्द्र में ही वैक्सीनेषन करना सुनिष्चित करें। इसके अलावा धान उपार्जन केन्द्र मंे षिकायत पेटी भी रखी जाएगी। जिसमें किसान धान बेचते समय आने वाली दिक्कतों और समस्याओं के बारे में अपनी बात रख सकेंगे। उन्होने कहा कि इसके लिए षिकायत कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 07781-252214 है। इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि 1 लाख 96 हजार से अधिक बारदाने उपलब्ध है समितियों को भी पर्याप्त संख्या मंे बोरा उपलब्ध कराये गये है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देषानुसार किसानों से प्राप्त बोरे की कीमत अब 25 रूपये प्रदाय किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *