बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में नगरपालिका के भेलवापदर वार्ड में होने वाले उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर वेणु गोपाल राव द्वारा अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, मतदान से संबंधित कार्यों, मतपेटी की सिलिंग तथा मतदान के समय आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सावधानियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। यह उप निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से किया जायेगा। अतः मतपत्र की वैधता के संबंध में, मतदान की पूर्व तैयारी, मतदान दिवस के कार्य एवं मतदान के पश्चात की तैयारी की पूरी जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण में मुख्यतः मतपत्र लेखा शुद्धतापूर्वक भरने पर मुख्य ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा स्वयं मतपेटी तैयार कर प्रक्रिया की प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1,2,3, सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह प्रथम चरण था। आगामी दो दिनों तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा।