आज कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिलेभर से आये आवेदकों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई। जहां उन्होंने सीसी रोड़ निर्माण, राशन कार्ड तथा हैण्डपम्प की मांग वाले आवेदनों पर तत्काल स्वीकृति दी। वहीं शिकायत संबंधी आवेदनों पर तत्काल जांच कराने का भरोसा दिलाया। आज जनदर्शन में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।इस क्रम में ग्राम घोड़ागांव से आये पंचों ने नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण की मांग करते हुए बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गयी है। जिससे शासकीय कार्य सम्पादित करने में दिक्कतें आ रही हैं। ग्राम रेंगागोंदी के सियाराम बघेल ने अपने स्वयं के धान पंजीयन के निरस्त होने की बात कहते हुए बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज लैम्प्स शाखा किबईबालेंगा में जमा करने के बाद भी उनका धान पंजीयन निरस्त कर दिया गया है, इससे उन्हें कृषि ऋण चुकता करने में दिक्कतें आ रही हैं। इसी प्रकार ग्राम बमनापाल के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि बमनापाल को ग्राम काकड़गांव से अलग करके नया ग्राम घोषित किया जाये। इसके लिए ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ग्राम में कुल मकान 50 तथा आबादी 2266 है साथ ही उनके देवगुड़ी, माता मंदिर एवं पुजारी भी पृथक हैं। चूंकि ग्राम बमनापाल में बसाहट सन् 1950 से है, इसपर भी वनाधिकार पट्टा ग्राम में उन्हें काकड़गांव के नाम से मिला दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम सोड़सिवनी के सरपंच ने अपने गांव के पारा मोहल्लों में हैण्डपम्प एवं मिट्टी सड़क की मांग रखी।

इसके अलावा ग्राम मोहनबेड़ा के गोविंद मण्डावी एवं ग्राम बालेंगा के सुकमन एवं राजाराम नेताम ने ग्राम में द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण, कोण्डागांव की कौशिल्या पाण्डे एवं ग्राम उड़ीदगांव की सियाबती नेताम ने राशनकार्ड की मांग, ग्राम हुक्काबेड़ा पाथरी के सरपंच खेमबती ने ग्राम सीमा के निर्धारण एवं सीमांकन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान फरसगांव की महिलाओं ने क्लस्टर कार्यालय संचालन हेतु शासकीय रिक्त भवन दिलाने, ग्राम चिंगनार के झाड़ीराम सलाम ने धान खरीदी केन्द्र में सप्ताह में दो दिन खरीदी करने, ग्राम गोलावण्ड के सुखचंद कोर्राम द्वारा अपनी पुत्री को विकलांग पेंशन, ग्राम बरकई के मुकेश कुमार पाण्डे ने ट्यूटर शिक्षक भर्ती में अनियमितता, मत्स्यपालन समिति कोण्डागांव के सदस्यों ने बाढ़ आपदा से मछली बीजों के नुकसान की क्षतिपूर्ति, ग्राम बड़ेबेंदरी के धनसु राम कश्यप ने लैम्प्स बड़ेबेंदरी धान खरीदी केन्द्र में डाटा एन्ट्री पद पर कार्य करने के बावजूद वेतन प्रदाय न होने, ग्राम चिपावण्ड की बिहारिन बाई, चमेली, सीमा, शशिकला ने सुपरवाईजर द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अनाधिकृत रूप से पैसे की मांग करने, ग्राम रानापाल के पेंटरलाल कश्यप ने गांव में कोटवार नियुक्ति तथा ग्राम बालेंगा के ग्रामीणों द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाने, कोण्डागांव के संगीता, हेमलता, रूकमी, रमशीला ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा भर्ती के विज्ञापन जारी होने के बाद पात्र-अपात्र की सूची जारी नहीं करने, मर्दापाल के बुधराम नेताम ने सीसी रोड़ निर्माण, कोण्डागांव के ही सुनील यादव एवं दुर्गानाथ देवांगन ने बंद योजना बीआरजीएफ में उपलब्ध राशि एवं ब्याज की राशि का नियम विरूद्ध उपयोग की जांच कराने, ग्राम सोनपुर के दुखीराम नेताम ने विद्युत कनेक्शन, ग्राम तोतर के शिवलाल कोर्राम ने सर्व शिक्षा अभियान में स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष भवन को पूर्ण कराने के आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर ने सड़क निर्माण, हैण्डपम्प तथा विद्युत कनेक्शन के आवेदनों पर तत्काल संबंधित विभागों को निराकरण करने के निर्देश दिये और शिकायत संबंधी आवेदनों की जांच कराने का आश्वासन दिया। परंतु ग्राम अनंतपुर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने के बारे में कलेक्टर का कहना था कि प्रस्ताव भेजने के बावजूद शासन द्वारा ग्राम अनंतपुर में नवीन धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने को अस्वीकार कर दिया गया है। अतः इस सीजन में यह केन्द्र नहीं खोला जा सकेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *