कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की बैठक में जिले में धान खरीदी के साथ ही समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खाद्य अधिकारी ने अवगत कराया गया कि जिले में अब तक 2 लाख 17 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है। उक्त खरीदी में 1086 गठान बारदाना उपयोग में लाई गई है। जिले में अब तक 9 लाख 64 हजार पीडीएस बारदाना व 8 लाख 27 हजार मिलर्स से बारदाना प्राप्त हुई है। वर्तमान में धान खरीदी हेतु पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी एसडीएम को धान उपार्जन केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता व धान के उठाव पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के बड़ी समिति, जहां किसानों की पंजीयन संख्या अधिक हो ऐसे उपार्जन केन्द्रों में बारदाने की समुचित व्यवस्था रखी जाए। आगामी दिनांें में बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पीडीएस दुकानों से जल्द राशन वितरण कराकर समितियों में उपलब्ध कराई जाए। ओडिसा प्रदेश के सीमा से लगे उपार्जन केन्द्रों में किसानों को जारी टोकन तिथि अनुसार ही धान की खरीदी की जाए। यदि कोई किसान निर्धारित तिथि में धान नहीं बेच पाता, ऐसे किसानों की संख्या प्रशासन की संज्ञान में लायी जाए। कलेक्टर ने धान खरीदी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को जिले के पिछड़ी जनजाति कमार, भुंजिया वर्ग को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराने निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में निर्मित सभी गौठानों में गोबर खरीदी, कम्पोस्ट खाद निर्माण व बिक्री तथा चारागाह विकास हेतु सभी जनपद सीईओ निर्देशित किया है। उन्होंने जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन बढाने, आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने हेतु बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य करने सीएमएचओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित न रखे, सभी पात्र आवेदकों का अनुकंपा नियुक्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शासन की फ्लैगशीप योजना के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों को राशि की आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक प्रकाशन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को तथ्यात्मक जानकारी शीघ्र जनसंपर्क विभाग को उपलबध कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, सभी एसडीएम सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *