कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहा कि विगत 17 नवम्बर को जिले के विकास खण्ड लोरमी के मंगलम भवन में दिव्यांगजनो एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जॉच एवं उपचार उपरांत उन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं ऑडियोलॉजिस्ट से संबंधित डॉक्टरो द्वारा 306 दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जॉच एवं उपचार किया गया था। लेकिन इन दिव्यांगजनों और दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अब तक उन्हे उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं दी गई है। अतः उन्होने दिव्यांगजनों और दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र आगामी 03 दिवस के भीतर प्रदान करने हेतु समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिये।