छत्तीसगढ़ संयुक्त वन सेवा की कल 5 दिसम्बर को यहां आयोजित परीक्षा में 940 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार की दो एवं लवन में एक परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी। बलौदाबाजार में डी.के.कॉलेज, पण्डित चक्रपाणि स्कूल एवं लवन में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। डी.के.कॉलेज एवं चक्रपाणि स्कूल में 3-3 सौ एवं लवन परीक्षा केन्द्र पर 340 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा शाखा की प्रभारी सुश्री श्यामा पटेल ने बताया कि कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में तमाम प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में सवेरे 10 से 10.30 बजे तक सामान्य अध्ययन, भाषा एवं बौद्धिक एवं तार्किक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, पर्यावरण, कृषि एवं वानिकी का पर्चा होगा। सुश्री पटेल ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से आधा घण्टे पूर्व पहुंचना होगा। उन्हें मूल प्रवेश पत्र के साथ फोटो आईडी प्रुफ भी दिखाना होगा, तभी केन्द्र पर प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा में मोबाईल, कैल्क्युलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी आदि सामग्री लेने की मनाही होगी। आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों को नियमानुसार यात्रा भत्ता दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *