गुण्डरदेही तहसील के ग्राम कचान्दुर के मीडिल स्कूल के बच्चों में नेत्र संबंधी समस्या की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और स्वास्थ्य टीम को बच्चों के नेत्र जांच व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के साथ कल रात्रि में ग्राम कचान्दुर पहुॅचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित स्वास्थ्य टीम के साथ बच्चों के घर-घर जाकर उनका नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण अपने समक्ष कराया। जिसमें सिर्फ एक बच्चें की बायें अंाख में कन्जेक्टेवाइटिस की समस्या पाई गई। अन्य सभी स्कूली बच्चों के नेत्र में कोई समस्या नहीं है, सभी स्वस्थ एवं सामान्य पाए गए। गुण्डरदेही के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत माह 13 व 14 नवम्बर को कचान्दुर मीडिल स्कूल में नेत्र परीक्षण के दौरान नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा नेत्र जांच किया गया था एवं छह बच्चों को आई ड्राप (सिप्रोफलाक्सीन) दिया गया था। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चांे के नेत्र में कोई समस्या नहीं पाई गई।