कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने गुरुवार को उप संचालक कृषि कार्यालय परिसर से फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री ए.एल. धु्रव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, उप संचालक कृषि एम.आर. भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह 1 से 7 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। रबी फसल 20121-22 के मद्देनजर फसल बीमा रथ जिले के सभी विकासखंडों में प्रचार-प्रसार हेतु 6 दिनों तक भ्रमण पर भेजा गया है। गांवों में किसानों को बैनर, पम्पलेट तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से फसल बीमा के लिए जागरूक किया जाएगा। फसल बीमा कराने से किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद मिलेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी। रबी फसल के रकबे में बढ़ोत्तरी हेतु कृषि विभाग के कर्मचारी लगातार प्रयास कर किसानों को रबी फसल लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।