बेमेतरा जिले में भूमिहीन कृषि मजदूरों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीयन शुरू होने से 27 नवम्बर तक बेमेतरा जिले के कुल 15 हजार 634 हितग्राहियों ने भूमिहीन कृषि मजदूर के रूप में पंजीयन के लिए आवेदन किया है। बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस योजना के तहत विकासखण्ड बेमेतरा से 3985, बेरला विकासखंड से 3197, नवागढ़ विकासखंड से 3718 एवं विकासखंड साजा से 4734 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों का पंजीयन 30 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *