26 नवम्बर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधि प्राधिकरण श्री सुरेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल मसोरा एवं शासकीय हाई स्कूल जैतपुरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित बच्चों को जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार सोनी द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं भारतीय संविधान के उद्देशिका, मूल कर्तव्य एवं राज्य की नीति निर्देशक तत्व, समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, महिलाओं के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं निःशुल्क विधिक सलाह/सहायता प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री केपी सिंह भदौरिया, अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री शांतनु कुमार देशलहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनिल प्रभात मिंज, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भूपेश कुमार बसंत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बा शाह, प्रशिक्षु न्यायाधीश आशीष कुमार, अधिवक्त सुरेन्द्र भट्ट, नरेश नाईक सहित दोनों स्कूलों के प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *