कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड के संबंध में मोबाईल चोरी के आरोप में छात्रावास के तीन बच्चों की पिटाई के आधार पर समाचार प्रकाशित किया गया था। तत्संबंध में त्वरित निर्णय लेते हुए विभागीय स्तर पर जांच कराया गया तथा यह पाया गया कि संस्था के प्राचार्य डीएस पोटाई के द्वारा छात्र अर्पण मण्डावी (कक्षा 9वी)ं, सुभाष मण्डावी (कक्षा 8वी)ं तथा पंकज मण्डावी (कक्षा 8वीं) के साथ मारपीट करने वाले छात्र सोमारू (कक्षा 11वी)ं, धर्मेन्द्र सोरी (कक्षा 11वीं), राजकुमार (कक्षा 10वीं), भकचंद (कक्षा 9वीं), रंजीत (कक्षा 7वीं) को एक सप्ताह के लिए संस्था से निष्कासित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया आरोपी छात्रों के पालकों द्वारा पीड़ित छात्रों के पालक श्री अनुप मण्डावी, भगदेव एवं फागुराम से आपसी सहमति के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी छात्रों के द्वारा भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने के साथ ही आरोपी छात्रों को पूर्णतः निष्कासित नहीं करने के आग्रह एवं निवेदन किया गया। इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव के द्वारा प्राचार्य डीएस पोटाई एवं छात्रावास अधीक्षक लैन कश्यप को संस्था में अनुशासन का कड़ाई से पालन करने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं के दोहराव न होने हेतु निर्देशित किया गया है। चूंकि दोषी छात्रों को एक सप्ताह के लिए संस्था से निष्कासित किया गया है। अतः उक्त अवधि में निष्कासित छात्रों का आचरण सहीं पाये जाने पर ही संस्था में प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *