राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संपर्क ब्यूरो जगदलपुर के तत्वाधान में गत् दिनों विकासखंड मुख्यालय बस्तर के सद्भावना भवन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत श्री उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष डोमाय मौर्य, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शालीना सेमसन एवं जनपद उपाध्यक्ष मोहन मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम में उपस्थित होकर पोषण आहार के महत्व के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध, रंगोली, प्रश्न मंच, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ रैली, देशभक्ति गीत, गायन नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को पोषण के महत्व के संबंध में जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके कर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन शांडिल्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उत्तरा राठिया ने भी उपस्थित लोगों को कुपोषण से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारिया ली। कार्यक्रम में युवोदय के वालंटियरों के अलावा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।