नेहरू युवा केन्द्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत  सेनहाभाठा में एक दिवसी शाला त्यागी युवाओ के लिए एच आई वी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बी एल राज बी एम ओ स्वास्थ विभाग, जेम्स जॉन कोविड-19 नोडल  ऑफिसर चंदीप वैष्णव, सरपंच श्री गनेश यादव, समाजसेवी श्री कुमार रजक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा हर क्षेत्र में अनुशासन बहुतही महत्वपूर्ण है प्रत्येक युवा जन जागरूता को लेकर लोगो को जागरूक करे। जन जागरूता होने से ही होने वाली बीमारी से हम सब सुरक्षित रह सकते है। हमारे देश मे एच आई वी संक्रमण बढते ही जा रहे है जिसके लिए जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस जन जागरूकता को जनजन तक पहुचाएं और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए जो एच आई वी नियंत्रण के गाइडलाईन है एसका पालन करे, कोरोना काल में जिन लोगो ने अनुशासन मे रह कर गाइडलाईन का पालन किया है वह सुरक्षित रहा है। अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर हमारे देश से नही गया हमें अभी भी सभी नियमो का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखना होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वच्छता के प्रति सभी युवाओ को विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे युवाओ का विकाश होगा व हमारे देश का भी नाम रोशन होगा कहा।

एड्स काउंन्सलर श्रीमती तूलिका शर्मा ने युवाओ को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी एवं बचाव के उपाय भी बताया। उनहोंने युवाओ को यौन जनित संक्रमणो के कारणो, लक्षणों और बचाव के उपायों कें साथ ही एच. आई. व्ही. एड्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने एड्स से ग्रसित लोगो के लिए शासन द्वारा प्रद्दत सेवाओ की भी जानकारी युवाओ को दी। नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा श्रेष्ठ युवा मंडल अवार्ड प्रमाण पत्र रमेश कुमार शर्मा कलेक्टर के कर कमलो से जय बजरंग युवा मंडल महका, जय महामाया युवा मंडल खम्हरिया, स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल बडौदाकला को प्रदान किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले पार्वती यादव और कुमार रजक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पुरूषोत्तम निर्मलकर पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रोहित रजक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं युवा  मण्डल व युवती मण्डल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *