माननीय नालसा एवं माननीय सालसा द्वारा संचालित भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’’ अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जिले के समस्त ग्रामों में तीन चरणों में तीन बार एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित किए गए।

अभियान में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकररण श्रीमती नीता यादव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा के निर्देशानुसार जिले के 1018 गांवों में तीन बार अर्थात् कुल 3054 बार शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 7 लाख 20 हजार 570 थी। इसी प्रकार जिले के समस्त स्कूलों में शिविर का आयोजन करते हुए लगभग कुल 30 हजार छात्र, छात्राओं को लाभान्वित किया गया। उक्त शिविरों में पैरालिगल वालिन्टियर्स द्वारा विभिन्न ग्रामों के आमजन नागरिकों को नालसा की समस्त स्कीम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, हमर अंगना स्कीम के अंतर्गत घरेलु हिंसा अधिनियम, कर्तव्य के अंतर्गत संविधान के अनुच्छेद 51 (अ) में शामिल मौलिक कर्तव्यों, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण, नवीन मोटरयान अधिनिमय के अंतर्गत ड्रायविंग लायसेंस की आवश्यकता, वाहन बीमा, शराब पीकर गाड़ी चलाने, करूणा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठजन के अधिकार के संबंध में, दंड प्रक्रिया संहित की धारा 125 के संबंध में, लोक अदालत, नालसा की टोल फ्री नम्बर 15100, नालसा के मोबाईल एप्प का प्रचार-प्रसार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

इसी प्रकार शहरी स्तर में पैरालिगल वालिन्टियर द्वारा शिविर का आयोजन कर लोगों को चेक बाउंस धारा 138 के बारे में, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण, लोक अदालत की उपयोगिता एवं लाभ, स्थायी लोक अदालत के अंतर्गत ’’जनपयोगी सेवाओ’’ की जानकारी एवं उनके लाभ, पेंशन लोक अदालत, नालसा की टोल फ्री नम्बर 15100, नालसा के मोबाईल एप्प का प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। नालसा के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर शिविर के आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से पैरालिगल वालिन्टियरों द्वारा विभिन्न ग्रामों में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शिविर का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इसी दौरान जिले में धारा 144 भी लागू थी, साथ ही यह भी ध्यान में रखा जा रहा है कि जिन स्थानों पर धारा 144 लागू है, उन स्थानों में शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद जिले के प्रत्येक ग्राम में तीन बार शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकररण श्रीमती नीता यादव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पी.एल.व्ही.गण श्री सालिक राम, श्री राजेश गेंदले, श्री अमरदास मानकर, श्री आलोक कुमार श्रीवास, श्री कन्हैया सोनी, श्री कामदत्त गेण्ड्रे, श्रीमती भगवती मरकाम, श्री दादूराम साहू, श्री कमलदास खाण्डे, श्री श्यामदास महानंद, श्री चन्द्रकांत यादव, श्री बलदेव सोनवानी, श्री हरिराम साहू द्वारा विशेष रूप से कार्य करते हुए इस अभियान की व्यापक सफलता में विशेष रूप से योगदान दिया गया। इसी तारतम्य में 14 नवम्बर 2021 को आजादी का अमृत महोतसव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम एवं तालुका विधिक सेवा समिति पण्डरिया में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। उक्त अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य समस्त विभागों का विशेष सहयोग प्रत्येक स्तर पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *